निखत जरीन ने वर्ल्ड चैम्पियन पाल्तसेवा एकातेरिना को हराया, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची

महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने बॉसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन पाल्तसेवा एकातेरिना को हरा दिया। तुर्की के इस्तानबुल में गुरुवार को हुए मैच में 51 किग्री वर्ग में निखत ने रूसी बॉक्सर के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में अब निखत का सामना दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन कजाकस्तान की किजायबे नजिम से होगा।

निखत के अलावा 2013 के एशियन चैम्पियन शिवा थापा, सोनिया लाथेर और परवीन ने भी अपने-अपने इवेंट में जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। थापा ने 63 किग्रा भार वर्ग में कजाकस्तान की स्मागुलोव बाघतियोव को 3-2 से हराया।

वहीं, 57 किग्रा में वल्र्ड चैम्पियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट लाथेर ने सुरमेनेली तुगसेनाज को 5-0 से हरा दिया। 60 किग्रा भार वर्ग में परवीन ने तुर्की की ही ओजियोल एसरा को 5-0 से हराया।