निम्स यूनिवर्सिटी के वार्षिक खेल महोत्सव ‘स्पर्धा 2023’ का आगाज

निम्स यूनिवर्सिटी
निम्स यूनिवर्सिटी

जयपुर। निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर ने अपने वार्षिक स्पोट्र्स टूर्नामेंट स्पर्धा 2023 का शुभारंभ किया। 24 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल 2023 तक चलने वाले इस इवेंट में कुल 16 गेम्स (इंडोर/आउटडोर) के साथ 11 टीमें और 1000 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। चीफ गेस्ट के तौर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर व चेयरपर्सन प्रो.(डॉ.) बलवीर एस. तोमर और सम्मानीय अतिथियों के तौर पर डॉ. संदीप मिश्रा, वाईस चांसलर, डॉ. संजीव शर्मा, प्रो. वाईस चांसलर व डॉ. संदीप त्रिपाठी, रजिस्ट्रार, निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान, जयपुर मौजूद रहे। छह दिवसीय खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, शतरंज और अन्य खेल शामिल हैं।

2020 से हो रहा है आयोजन

निम्स यूनिवर्सिटी
निम्स यूनिवर्सिटी

स्पर्धा वार्षिक खेल टूर्नामेंट विश्वविद्यालय के कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण समारोह है और इस साल अपने तीसरे संस्करण में है, और यह छात्रों के लिए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने और विश्वविद्यालय के लिए अपने प्रतिभाशाली छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अवसर है । 2020 से निरंतर विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परंपरा को विस्तारित करते हुए इस साल भी वार्षिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। SPARDHA, स्पोट्र्समैनशिप, पैशन, एक्शन, रेडिएंस, डिटरमिनेशन, हार्ड वर्क और अचिएव्मेन्ट की स्पिरिट को सपोर्ट करते हुए यूनिवर्सिटी लेवल से नेशनल लेवल के लिए खिलाडिय़ों को सामने लाता है।

राष्ट्रध्वज के साथ किया मार्च पास्ट

ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रध्वज की अगुवाई करते हुए जी-20 में शामिल देशों के झंडे और निम्स यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों ने द टॉर्च ऑफ स्पिरिट के साथ एन.सी.सी मार्च पास्ट किया। इसके बाद खेल ज्योति प्रज्ज्वलित की गई जो खेल कौशल, भावना, ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें छात्र और कॉलेज फैकल्टी अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए एक साथ आए। निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता का एक उदाहरण रहा है, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी व्यक्ति के समग्र विकास को भी निर्धारित करता है।

मानसिक व शारीरिक फिट रहने का बेहतरीन तरीका

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. बी.एस. तोमर ने एक छात्र के जीवन में खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने का एक शानदार तरीका है, यह नेतृत्व और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने में भी मदद करता है। उन्होंने ये भी कहा की “जीतने की इच्छा महत्वपूर्ण है, लेकिन तैयारी करने की इच्छा आवश्यक है”। यह इवेंट केवल खेलों के बारे में ही नहीं है, बल्कि छात्रों को खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में भी है। स्पर्धा जैसे आयोजन छात्रों में टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना के मूल्यों को भी बढ़ावा देते हैं। आयोजन समिति को इस उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करने और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विनर ट्राफी, फस्र्ट एंड सेकंड रनर-उप की ट्राफी का अनावरण और अलग अलग कॉलेज की स्पोट्र्स टी- शट्र्स भी लांच की गयी । र्नामेंट अगले छह दिनों तक जारी रहेगा, कॉलेज प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं कि कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित हो और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक  COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : जिन फिल्मों में काम करने से सलमान ने किया मना, उन्हीं से शाहरुख को मिली शोहरत