
नई दिल्ली। करीब 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सोमवार से अगले पांच दिन तक लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट की ओर से केंद्रीय जांच ज्यूरी और प्रवर्तन निदेशालय के आरोपों पर सुनवाई होगी।
नीरव मोदी की लंदन के वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेशी हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से ब्रिटेन में भी लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। सीबीआई और ईडी के अधिकारियों का एक दल क्राउन प्रॉसि यूशन सर्विस (सीपीएस) के लगातार संपर्क में है।
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सोमवार से अगले पांच दिन तक लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी।
सीपीएस की ओर से लंदन कोर्ट के सामने भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। फ्लाइट्स बंद होने की वजह से सुनवाई के लिए भारतीय अधिकारी लंदन पहुंचने में असमर्थ थे।
नीरव मोदी की लंदन के वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेशी हो सकती है।
सीबीआई और ईडी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुकदमा चलाने के लिए नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों से आग्रह किया। 49 साल के नीरव मोदी को मार्च, 2019 में गिर तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में रखा गया है। क्राउन प्रॉसि यूशन सर्विस के जरिए भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी के खिलाफ अतिरिक्त आरोपों पर भी जोर दिया है।
एयर इंडिया ने जारी किया वंदे भारत मिशन का पूरा शेड्यूल, 17 मई तक होगी वतन वापसी
वंदे भारत मिशन का पूरा शेड्यूल आ गया है। 17 मई तक विदेशों से लगातार भारतीयों की घर वापसी होगी. इस बाबत एयर इंडिया ने पूरी जानकारी साझा की है. लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन और ‘समुद्र सेतु’ ऑपरेशन चलाया गया है।
यह भी पढ़ें-कुलभूषण जाधव मामला: फिर झूठ बोला पाकिस्तान- हमने आईसीजे के हर निर्देश का पालन किया
विदेशों से लौटने वालों की पहलेएयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हो रही है, फिर 14 दिनों के लिए क्वारनटीन किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है। गौरतबल है कि वंदे भारत मिशन के तहत सबसे पहले खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। दरअसल, खाड़ी देशों ने वैसे देशों पर प्रतिबंधों की धमकी दी थी जो कोरोना के बाद अपने नागरिकों को वहां से नहीं ले जाना चाहते थे।