ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड यूरोप के उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से राज्यपाल द्वारा निर्मला देवी सम्मानित

जयपुर।  राज्यपाल राजस्थान,कलराज मिश्रा द्वारा ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूरोप के उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से निर्मला देवी को जयपुर राजभवंन मे सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्मला देवी केन्या, ईस्ट अफ्रीका मे पिछले 20 सालों से लगभग रह रही है और वो केन्या मे रहते हुए राजस्थानी सभ्यता और संस्कारों को प्रोमोट कर रही है।

आप राजस्थानी association ऑफ केन्या की founder lady है और विभिन्न संस्थाओ के साथ मिलकर केन्या मे विभिन्न गतिविधियां राजस्थानी सभ्यता और संस्कारों के लिए कर रही है।

इस अवसर पर निर्मला देवी ने इस सम्मान को राजस्थान की पावन धरा को समर्पित किया और विदेशो मे रह रहे सभी राजस्थानियों से आह्वान किया कि वो अपनी मिट्टी से भी किसी भी तरह से जुड़े रहे और राजस्थानी सभ्यता और संस्कारों को बढ़ाने का कार्य करते रहे और साथ ही  निर्मला देवी ने Rajasthan Foundation के धीरज श्रीवास्तव के प्रयासो की बेहद प्रशंसा की।

Advertisement