नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर 2019 के दौरान कुल 10,791 यूनिटों का निर्यात किया है, जो कि पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक मासिक निर्यात है। कंपनी ने दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में, 2169 यूनिटों की बिकी दर्ज कराते हुए 49 प्रतिशत की मासिक बढ़त दर्ज की है।
कंपनी के प्रदर्शन के बारे में राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में घरेलू स्तर पर 49 प्रतिशत मासिक वृद्धि दर्ज की गई और किक्स के बेहतर प्रदर्शन ने निसान के एसयूवी की ग्लोबल बाज़ार में स्थापित साख को एक बार फिर साबित कर दिखाया है। दिसंबर में यूनिटों का निर्यात पिछले पांच वर्षों के दौरान किसी भी एक महीने मेंं सर्वाधिक है, और यह मेक इन इंडिया की ताकत को और बढ़ाता है।
उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में अपनी बिजऩेस रणनीति को इस प्रकार बनाने पर ज़ोर दे रहे हैं कि बिक्री के आंकड़ों में लगातार बढ़त बनी रहे। इसके तहतृ, निसान प्राइमरी ब्रांड रहेगा और अनेक नए प्रोडक्ट भी बाज़ार में उतारे जाएंगे, साथ ही डाट्सुन के प्रोडक्ट्स की संख्या भी बढ़ायी जाएगी।