निसान ने जेड प्रोटो का अनावरण किया

निसान जेड प्रोटो अतीत से प्रेरित भविष्य की कार है हां, इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है

योकोहामा, (जापान)। नई जेेड आ रही है। निसान ने आज जेेड प्रोटो का अनावरण किया। इसके साथ कंपनी ने अपनी लोकप्रिय जेेड स्पोट्र्स कार की नई पीढ़ी को लॉन्च करने का इरादा दर्शाया है। योकोहामा के निसान पवेलियन में आयोजित इस वर्चूअल इंवेट को पूरी दुनिया में प्रसारित किया गया। प्रोटोटाइप कार को अंदर और बाहर से नया डिज़ाइन दिया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ वी-6 ट्विन टर्बोचाज्र्ड इंजन लगा है।

मई के महीने में निसान ए-जेेड नाम से आए वीडियो में पहली बार इस गाड़ी का संकेत दिया गया था। निसान ज़ेड प्रोटो 50 साल की जेड विरासत का पूरा सम्मान करती है। इसके साथ ही यह पूरी तरह आधुनिक स्पोट्र्स कार है।

निसान के सीईओ मकोटो उचिदा ने कहा, एक विशुद्ध स्पोट्र्स कार के रूप में ज़ेड निसान की भावना का प्रतिनिधित्व करती है। यह हमारे निसान नेक्सट ट्रांसफॉर्मेशन प्लान का प्रमुख मॉडल है। ए से लेकर जेड तक, यह उस काम को करने की हमारी क्षमता का प्रमाण है जिसे कोई दूसरा करने की हिम्मत भी नहीं करता है। मैं ख़ुद भी ज़ेड का प्रशंसक हूं इसलिए अगली ज़ेड के आने की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं।

आज के वर्चूअल अनावरण में दुनिया भर से युवाओं और पुराने प्रशंसकों ने हिस्सा लिया। जापान में जेड क्लब के सदस्य नैशविल तथा टेनेसी में ज़ीकॉन प्रतिभागियों और विभिन्न दूसरे मार्केट्स के समर्थकों ने इसमें हिस्सा लिया।

जेड प्रोटो के चीफ प्रोडक्ट विशेषज्ञ हिरोशी तमुरा ने कहा, ज़ेड हमेशा से मजबूत डायनमिक परफॉर्मर रही है। उपभोक्ता आसानी से इसकी पूरी क्षमताओं का मज़ा ले सकते हैं और इससे उतना जुड़ाव महसूस करते हैं जिसका किसी कार से संभव हो सकता है। इसकी सभी जनरेशन्स पर यह बात सही साबित होती है और यही वजह हमें नई खोज करने और मानकों को चुनौती देने के लिए प्रेरित करती है। हर नई जनरेशन में पहले से ज़्यादा ताकतवर इंजन लगा था, हालांकि ज़ेड में ताकत के अलावा भी बहुत कुछ है।

तमुरा ने कहा, ज़ेड में ताकत और फुर्ती का संतुलन है। यह ऐसी कार है जो न केवल भौतिक स्तर पर बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी ड्राइवर के साथ जुड़ जाती है और ड्राइवर की इच्छा के हिसाब से प्रतिक्रिया करती है।

ज़ेड प्रोटो बहुत ताकतवर कार है। इसकी लम्बी हुड के नीचे सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ परिष्कृत वी-6 ट्विन-टर्बोचार्ज इंजन लगा है। प्रोटोटाइप में पिछले 50 वर्षों से ज़ेड की पहचान रही ख़ूबसूरती और नियंत्रण को ताकत के साथ मिलाने पर काम चल रहा है।

उचिदा ने कहा, इन गर्मियों में एरिया ईवी की ज़बरदस्त लॉन्च के साथ हमने इलेक्ट्रिफिकेशन और ओटोनोमस ड्राइविंग तकनीक के नए युग की शुरुआत की है। ज़ेड के ज़रिए हम ड्राइवरों को विशुद्ध स्पोट्र्स कार का अहसास देने जा रहे हैं। 50 वर्षों से भी ज़्यादा समय से हमने साथ मिलकर जेेड लीजेंड को बनाया है। मुझे खुशी है कि अगले रोमांचक सफऱ के लिए आप हमारे साथ हैं। नई जेेड का सफऱ शुरू होने ही वाला है।