अब खूबसूरत दिखने के लिए खर्चे की जरूरत नहीं, अपनाएं यह टिप्स

खूबसूरत दिखने के लिए आज बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं। जिनकी कीमत भी महंगी है। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना खर्च किए भी आप
अपनी सूझबूझ बरतने से प्राकृतिक सुन्दरता प्राप्त कर सकते है। तो आईए आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहें आप इनका स्तेमाल कर अपनी त्वचा को हमेंशा जवान व खूबसूरत बनाए रखेंगे।

  1. सौन्दर्य में आंखों की भी महत्तपूर्ण भूमिका होती है। रात को आंखों को धोकर सोने के समय आंखों में गुलाबजल डालें इससे आप नींद का पूरा फायदा उठा पायेंगी और आपकी आंखों में चमक हमेशा बनी रहेगी।
  2. स्वस्थ शरीर के लिए नींद बेहद जरूरी है। सोते समय शरीर को पूर्णतया बन्धन युक्त चीजों से मुक्त करके सोएं, जिससे शरीर के हर अंग को आराम मिल सके।
  3. ठण्डे पानी का स्नान शरीर का यौवन लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि आपको गुनगुने पानी से स्नान की आदत है तो नहाने से पहले सरसों के तेल की मालिश अवश्य करें और अन्त में एकबात और कि सौन्दर्य व स्वास्थ्य के लिए सौ दवाओं की एक दवा है आपकी मुस्कान। हमेशा खुश रहें।
  4. यदि आपके घर में गुलाब का पौधा मौजूद हो, तो आपको लिपस्टिक खरीदने की आवश्यकता ही नहीं है। लाल या गुलाब पंखुडियों को गुलाबजल में डुबोएं और फिर अपने होंठों व गालों पर हल्केहल्के हाथ से मलें, जरा-सी देर में आपके होंठों व गालों पर प्रकृति की स्वाभाविक लाली उभर आएगी।