
भरतपुर के नगर क्षेत्र से आए प्रतिनिधिमण्डल ने जताया आभार – सीकरी में महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा

जयपुर। भरतपुर के नगर क्षेत्र से आए प्रतिनिधिमण्डल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर प्रदेशभर में चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई तथा बेरोजगारी की मार से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन हो रहा है।

राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति इन राहत कैम्पों के लाभ से वंचित ना रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नगर पालिका सीकरी में महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर विधायक वाजिब अलि, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री का पाली दौरा— राज्य सरकार की योजनाओं से हर क्षेत्र में अग्रणी राजस्थान: मुख्यमंत्री