
कोरोना महामारी को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (2021) के बाकी बचे मुकाबलों में से ज्यादातर को मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसके लिए मुंबई में तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
सोमवार को केकेआर के दो खिलाडिय़ों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हड़कंप मच गया। आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला मुकाबला भी टाल दिया गया।
बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक इस सप्ताह के आखिरी से ही आईपीएल को मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। इसका मतलब यह होगा कि कोलकाता और बेंगलुरू में मैच नहीं खेले जाएंगे।

साथ ही प्लेऑफ सहित फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में नहीं होगा। ये तमाम मैच मुंबई में ही होंगे। हालांकि, इस बार में अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। उसके बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें-आईपीएल : केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, आज आरसीबी से होने वाला मुकाबला टाला गया