
बाजार बंद, स्कूलों में छुट्टी, धरने पर बैठे लोग, हनुमान चालीसा का पाठ किया
शाहपुरा (भीलवाड़ा) : गणपति विसर्जन के बाद बुधवार सुबह पांडाल में जानवर के अंग मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार बंद करवाकर लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। माहौल गरमाता देख बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामला शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिले के मुख्य बाजार स्थित चमुना बावड़ी का है। उधर, हंगामे की सूचना के बाद शहर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में सुबह करीब 10 बजे छुट्टी कर दी गई।
7 सितंबर को धूमधाम से हुआ था मूर्ति का विसर्जन

जानकारी के अनुसार, मंगलवार (17 सितंबर 204) को अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया था। चमुना बावड़ी में लगे पांडाल को नहीं हटाया गया था। बुधवार सुबह लोग पांडाल में पहुंचे। मौके पर जानवर के अंग मिले। सूचना पर पुलिस और नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी पहुंचे।
आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी पुलिस

कार्रवाई की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, गणेश उत्सव समिति के निखिल जीनगर, जयंत जीनगर समेत बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। मौके पर ष्ठस्क्क रमेश चंद्र तिवाड़ी, शाहपुरा स्॥ह्र राजकुमार, स्ढ्ढ प्रभाती लाल समेत कई अधिकारी डटे हैं। आंदोलन कर रहे लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।
डीएसटी टीम को बुलाया गया
शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि डीएसटी टीम को बुला लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। अवशेष हटा दिए गए हैं। स्थिति अब शांत है। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि गणपति पांडाल में जानवर के अंग मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह शाहपुरा के सौहाद्र्र को बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोग
चमुना बावड़ी पांडाल में हिंदू संगठनों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए हैं। धरने पर बैठने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद आक्रोश रैली निकाली निकाली गई।
चार किलोमीटर तक निकाली आक्रोश रैली
रैली करीब आधा किलोमीटर लंबी थी। रैली ने करीब चार किलोमीटर की दूरी तय की। चमुना बावड़ी से शुरू होकर रैली सदर बाजार, बालाजी की छतरी, कलीजरी गेट, उदय भानु गेट और कुंड गेट होते हुए वापस चमुना वावड़ी स्थित धरना स्थल पर पहुंची। रैली के दौरान लोग बाजार की दुकानें बंद कराते चल रहे थे। इसके बाद फिर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : बिड़ला सभागार में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ, लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह