गुवाहाटी। नवदीप सैनी को अपने छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फै्रक्चर के कारण बाहर रहे। सैनी ने शुक्रवार को कहा, ‘मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं। मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं।
यह मेरे लिए अच्छा मौका होगा। मैं इसके लिए बेताब हूं। पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा जिसमें उन्होंने सफेद गेंद से पदार्पण किया और वह अक्टूबर में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप से पहले प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी आक्रमण में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं।