अब इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर बिकेगी पतंजलि की दवा

Patanjali covid-19 coronil
Patanjali covid-19 coronil

हरिद्वार। योग गुरु रामदेव की पतंजलि कंपनी ने कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को एक किट के रूप में 23 जून को लॉन्च किया। इसे कोरोना के मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के बाद लॉन्च करने का दावा किया गया। लेकिन, आपत्तियां उठीं तो आयुष मंत्रालय ने 5 घंटे बाद ही दवा के प्रचार पर रोक लगा दी। 7 दिन बाद यानी आज रामदेव फिर मीडिया के सामने आए और कहा कि उनकी दवाओं पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है और आज से पूरे देश में मिलेंगी।

यह भी पढ़ें-पतंजलि के दावे की आयुष मंत्रालय ने निकाली हवा, कोई जानकारी नहीं, बंद करें प्रचार

पतंजलि की किट में क्या है? इसमें तीन दवाएं कोरोनिल टैबलेट, श्वासारि वटी और अणु तेल हैं। रामदेव का दावा है कि कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा हैं जो इ युनिटी बढ़ाते हैं। शरीर में ऑ सीजन की कमी होने पर श्वासारि देने से फायदा होता है। यह दवा सर्दी, खांसी, जुकाम को भी एक साथ डील करती है। अणुतेल नाक में डालना होता है। तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है।

पतंजलि की किट में तीन दवाएं कोरोनिल टैबलेट, श्वासारि वटी और अणु तेल हैं

केंद्र सरकार ने पतंजलि से कहा कि उसके दावे के फैक्ट की जानकारी नहीं है। दवा पर की गई रिसर्च की जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध करवाए और जांच पूरी होने तक इसका प्रचार नहीं करे। राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों ने भी आप िा जताई। क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल के सभी डॉ यूमेंट्स आयुष मंत्रालय को उपल ध करवा दिए हैं। मंत्रालय ने यह माना है कि कोविड-19 के मैनेजमेंट के लिए पतंजलि ने सही तरीके से काम किया है। अब दोनों के बीच कोई असहमति नहीं है।