अब नहीं बजेंगे हॉर्न, वाहनों से आएगी वाद्ययंत्रों की आवाज

एक्सप्रेस-वे
एक्सप्रेस-वे

एक्सप्रेस-वे पर और तेज होगी स्पीड

नई दिल्ली। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इरीटेट कर देने वाले हॉर्न की आवाज सुनाई देना जल्द ही बंद हो जाएगा। इसके स्थान पर गाडिय़ों मे वाद्ययंत्रों की आवाज करने वाले हॉर्न लगाना अनिवार्य कर सकती है। साथ ही देश के एक्सप्रेस वे और नेशनल हाइवे पर स्पीड लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। इस हफ्ते बेंगलुरू में परिवहन विकास परिषद की बैठक होने वाली है जिसमें ऐसे कुछ प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है। ये बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब उद्योगपति सायरस मिस्त्री की कार तेज स्पीड में होने के कारण सड़क हादसे का शिकार हुई, जिसमें उनकी मौत हो गई।

वर्तमान में कितनी है स्पीड लिमिट

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सभी सड़कों के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है। मंत्रालय की ओर से नेशनल हाइवे पर अधिकतम स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा और एक्सप्रेस वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है हालांकि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर अभी-भी अधिकतम स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा ही है।

कितनी बढ़ सकती है स्पीड लिमिट

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल अक्टूबर में ही स्पीड लिमिट बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि मेरा निजी विचार है कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट को बढ़ाकर 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा था कि स्पीड को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ फैसले हैं, जिनके कारण हम कुछ नहीं कर पा रहे। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा था कि चार लेन वाले नेशनल हाइवे पर स्पीड लिमिट कम से कम 100 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए, वहीं दो लेन की सड़कों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा और शहरी सड़कों के लिए गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए।

हॉर्न की जगह सुनाई देगी वाद्ययंत्रों की आवाज

परिवहन विकास परिषद की बैठक में हॉर्न की आवाज पर भी चर्चा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने हाल में ही कहा था कि भारतीय संगीत और वाद्ययंत्रों की आवाज को हॉर्न के रूप में इस्तेमाल करने पर भी विचार किया जा रहा है। अगर इस प्रस्ताव पर सहमति बनती है तो आने वाले समय में हॉर्न की तेज आवाज की जगह वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई दे सकती है।

यह भी पढ़ें : घर में बांसुरी रखने से दूर होता है वास्तुदोष