अब हर घटना की जिम्मेदारी तय होगी, गलत काम कर रहे हो तो छोड़ दो, क्योंकि सजा तय है : जय

बूंदी। नवागंतुक एसपी जय यादव मंगलवार को शहर के पुलिस थानों में जाकर जायजा लिया। इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही कर ली गई। सबसे पहले कोतवाली, फिर सदर, ट्रैफिक थाने, महिला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सिपाहियों का हौसला भी बढ़ाया। एसपी ने बीट, क्राइम कक्ष, अनुसंधान, महिला डेस्क, हवालात, मालखाना, प्रतीक्षालय, मैस का निरीक्षण कर सिपाहियों से जानकारी ली।

एसपी ने सभी थानों में स्टाफ की क्लास भी ली। पुलिस अधिकारियों व जवानों से पारिवारिक लहजे में बात की तो साथ ही चोरी-चकारी, लूट, एनडीपीएस के मामलों को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बीट प्रभारी व डीओ ड्यूटी पर रहने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी।

अगर उनके क्षेत्र में घटनाएं होती है तो पहली जिम्मेदारी उनकी तय की जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि अगर कोई गलत काम कर भी रहे हो तो छोड़ दो, क्योंकि उसकी सजा मिलना तय है। बीट इंचार्ज के क्षेत्र में अगर गलत गतिविधियों की जानकारी मिलेगी तो और अपने स्तर पर वे डीएसटी से कार्रवाई करवा लेंगे। ऐसे में संबंधित बीट प्रभारी पर कार्रवाई होगी। अधिकारियों से गश्त करवाने और गश्त के दौरान उस क्षेत्र में घटना होती है तो अधिकारी को जवाब देना पड़ेगा।

बीट प्रभारियों से उन्होंने कहा कि अपने इलाके के आप ही एसपी हैं। बीट में पुलिस का प्रभाव रहना चाहिए। पुलिस की जिम्मेदारी है आमजन में विश्वास-अपराधियों में डर। थानों के एचएस को लेकर यादव ने गुंडा एक्ट में कार्रवाई को लेकर पूछा। इस पर अधिकारियों का जवाब था कि कार्रवाई नहीं होती। एसपी ने कहा क्यों नहीं और जो एचएस फरार चल रहे हैं, उन्हें पकडऩे के लिए क्यों प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

कोई आरोपी बड़ा है तो उसके इनामी आरोपी के नाम से फाइल बनाओ और मुझे भेजो। उन्होंने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाने, रात 11 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों को टोकने को कहा। यह भी कहा कि गश्त के दौरान अमूमन पुलिस गाड़ी रुककर किसी से पूछताछ नहीं करती, जो गलत है। सुधर जाओ, मेरे पास सब जानकारी है। कोई भी समस्या हो तो बताओ, नौकरी करो, अपना, पुलिस व परिवार का नाम रोशन करो।

यह भी पढ़ें-ईद मिलादुन्नबी पर बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने व फिजूल खर्च से बचने का आह्वान

Advertisement