अब बिजली गिरने की सूचना को लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार मोबाइल ऐप का सहारा लेगी

पिछले 17 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से राजस्थान में 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इस प्राकृतिक आपदा के आने की सूचना अगर लोगों को कुछ समय पहले मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है।

इसके लिए सरकार ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। बिजली गिरने की सूचना को लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार मोबाइल ऐप का सहारा लेगी। केन्द्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से बनाए दामिनी ऐप को लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करें इसके लिए सरकार इसका प्रमोशन करवाएगी।

बता दें कि जयपुर के आमेर महल के सामने 11 जुलाई को बिजली गिरने से 11 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौसम विभाग की तमाम भविष्यवाणी को आमजन के लिए सार्वजनिक करने का निर्णय किया था।

मौसम विभाग जयपुर की ओर से बिजली गिरने की संभावना, तेज बारिश की संभावना का अलर्ट 2-3 घंटे पहले जारी करता है। विभाग की ओर से इसे कई वॉट्सऐप ग्रुप पर भी शेयर किया जाता है। इसके अलावा मौसम विभाग जयपुर की सोशल मीडिया एकाउंट पर भी रेगुलर अपडेट किया जाता है।

यह भी पढ़ें-मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले : विधानसभा में जयपुर के विधायकों से अजय माकन ने वन टू वन फीडबैक लेना शुरू किया