लैंड्लाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए अब जीरो डायल जरुरी

जयपुर । ट्राई के सुझाव मानते हुए दूरसंचार विभागद्वारा कहा गया है कि लैंड्लाइन व मोबाइल के लिए पर्याप्त संख्या में नम्बर उपलब्ध करवाने के लिए भारत में लैंड्लाइन डायलिंग पैटर्न के अनुसार अब लैंड्लाइन से 10 डिजिट के मोबाइल के पहले ‘0’ डायल करना जरुरी होगा। यह इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट सभी प्रकार के मोबाइल पर लागू होगा।

लैंड्लाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए डायलिंग प्रीफिक्स ‘0’ को सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा सबसे स्वीकार्य समाधान माना गया है क्योंकि डायलिंग पैटर्न में इस संशोधन से लैंड्लाइन नेटवर्क के आर्किटैक्चर और डेटाबेस में बड़े बदलाव नहीं होंगे।