बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के एनपीए कई गुना बढ़े: आरटीआई

इंडियन बैंक, indian bank
इंडियन बैंक, indian bank

नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा की नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी की एनपीए छह गुना बढक़र 73,140 करोड़ रुपए हो गई, जबकि इंडियन बैंक की छह साल में यह चार गुना बढक़र 32,561.26 करोड़ रुपए हो गई है। यह जानकारी एक आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में पता चली है।

यह भी पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भोजन सेवा कार्य 10वें दिन भी जारी

बैंक ऑफ बड़ौदा की एनपीए छह गुना बढक़र 73,140 करोड़ रुपए हो गई

आरटीआई के जवाब में बतायागया कि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का एनपीए साल 2014 के मार्च-अंत में 11,876 करोड़ रुपये से बढक़र साल 2019 के दिसंबर-अंत में 73,140 करोड़ रुपये हो गया। इसमें बताया गया है कि 31 मार्च, 2014 तक एनपीए खातों की सं या 2,08,035 थी, जो दिसंबर 2019 तक बढक़र 6,17,306 हो गई।

यह भी पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया ‘वृहद एमएसएमई संपर्क कार्यक्रम’ का आयोजन

बैंक ऑफ बड़ौदा का एनपीए बढक़र 73,140 करोड़ रुपये हो गया

इंडियन बैंक का एनपीए 31 मार्च, 2014 को 8,068.05 करोड़ रुपये था, जो 31 मार्च, 2020 तक बढक़र 32,561.26 करोड़ रुपए हो गया। कोटा आधारित ए िटविस्ट सुजीत स्वामी की तरफ से एनपीए अकाउंट्स और दायर कुल राशि को लेकर, एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि मार्च 31, 2014, तक 2,48,921 एनपीए अकाउंट्स थे, जो मार्च 31, 2020 तक बढक़र 5,64,816 हो गए।