इंवेस्ट राजस्थान समिट को सफल बनाएंगे प्रवासी राजस्थानी और ग्लोबल इंवेस्टर्स

राजस्थान प्रतिनिधिमंडल ने रोड शो के जरिये किया आमंत्रित

इंवेस्टर्स के लिए राजस्थान अपार संभावनाओं वाला प्रदेश: धीरज श्रीवास्तव

दुबई। दुबई एक्सपो में निवेश को लेकर राजस्थान इतिहास रच रहा है। राजस्थान के मंत्रियों की अगुवाई में पहुंचा राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने इंवेस्टर्स के साथ आयोजित मीटिंग के बाद रोड शो में शामिल होकर राजस्थानी प्रवासियों सहित विदेशी इंवेस्टर्स को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। आपको बता देें राजस्थान सरकार 24 एवं 25 जनवरी, 2022 को जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ का आयोजन करेगी। राजस्थान सरकार के मंत्रियों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल देश एवं देश से बाहर के निवेशकों से संपर्क कर उन्हें राजस्थान के विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। बता दें कि दुबई एक्सपो में यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के नेतृत्व में रीको के अधिकारी, राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव समेत राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और इंडस्ट्री से जुड़े कई अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल दुबई एक्सपो में शामिल होने गया है।

एनआरआर राजस्थान में निवेश के लिए हमेशा सक्रिय रहे हैं: श्रीवास्तव

इवेंस्टर्स को राजस्थान के लिए आमंत्रित करते हुए राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान फाउंडेशन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन के तहत बनाया गया था। एनआरआर यानि अनिवासी राजस्थानियों के साथ सार्थक संबंधों को बनाए रखने और नवीनीकृत करने की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, राजस्थान सरकार अपने डायस्पोरा के महत्व को पहचानने में अग्रणी थी और भारत और विदेशों में एनआरआर के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए एक नामित संगठन राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना की थी। एनआरआर राज्य में निवेश करने में सक्रिय रहे हैं। एनआरआर राज्य में निवेश का एक प्रमुख लक्ष्य है, इसमें अपार संभावनाएं हैं।

इंवेस्टर्स के लिए अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है राजस्थान: अमन पुरी

इस अवसर पर दुबई में भारत के कॉन्सुल जनरल अमन पुरी ने कहा कि दुबई एक्सपो में राजस्थान ने ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करवाई है। राजस्थान में पर्यटन एक बड़ा आय का संसाधन हैं। मैं भी विश्व भर में मौजूद भारतीय और विदेशी उद्योगपतियों और इवंस्टर्स से यही अपील करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में निवेश करें।

इंवेस्टर्स को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी: रुकमणि रियार

रीको की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रुक्मणी रियार ने कहा कि राजस्थान के औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपति बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। रुकमणि ने कहा कि खनन, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट, टूरिज्म, ऑटोमेटिक, पैट्रोलियम, नेचुरल गैस, व्हीकल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टैक्सटाइल, प्लास्टिक,सीमेंट,ट्रांसपोर्टेशन, बायोटेक क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां राजस्थान में इन्वेस्टमेंट को लेकर रुचि दिखा रही हैं। रुकमणि रियार ने कहा कि मैं सभी इंवेस्टर्स से राजस्थान आकर इंवेस्ट करने और उद्योग लगाने की अपील करती हूं। राजस्थान में आपको हर सुविधा एक छत के नीचे मिलेगी। इंवेस्टर्स को हर संभव प्रदान करवाना हमारा पहला कदम है। हमारा उद्देश्य राजस्थान को औद्योगिक क्षेत्र में एक लीडर स्टेट बनाना है जो आप लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पायेगा। साथ ही रुकमिण रियार ने इंवेस्टर्स को स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ में आने का न्यौता दिया।

राजस्थान में व्यवसाय के लिए एक स्वस्थ वातावरण: राजीव अरोड़ा

राजीव अरोड़ा फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के पूर्व अध्यक्ष और आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दुनियाभर के निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने तथा 24 व 25 जनवरी 2022 को जयपुर में आयोजित होने जा रहे इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए आमंत्रित किया। अरोड़ा ने कहा कि व्यवसाय एक ऐसे इको-सिस्टम में पनपते हैं जिसमें एक स्वस्थ सामाजिक वातावरण होता है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में व्यवसाय के लिए एक स्वस्थ वातावरण तैयार किया है। राज्य में सोलर एनर्जी, रोड, नगरीय विकास, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म, एग्रीकल्चर जैसे बुनियादी विकास के कई मौके हैं। ऐसे में सभी इवंस्टर्स से यही अपील करता हूं कि राजस्थान सरकार उद्योग लगाने के लिए आपको हरसंभव मदद करेगी। आपकी सुविधा के लिए कई योजनाएं धरातल पर लाई गई हैं। जयपुर, उदयपुर, चित्तौढ़, पाली,जोधपुर, कोटा में इको टूरिज्म का डवलपमेंट हो रहा है। इसके अलावा अरोड़ा ने इंवेस्टर्स को स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ में आने का न्यौता दिया।