एनटीपीसी ने पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया नेशनल अवार्ड्स- 2020 में चार पुरस्कार प्राप्त किए

NTPC
NTPC

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) नेशनल अवार्ड्स- 2020 में 4 पुरस्कार प्राप्त किए हैं। एनटीपीसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस टीम को पूरे वर्ष टीम द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

हाल ही आयोजित एक वर्चुअल समारोह में एनटीपीसी को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य, माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड और माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

एनटीपीसी स्कोप ने विशेष/प्रतिष्ठित प्रकाशन श्रेणी में कॉमिक बुक ‘मीट द बिजलीज’ के लिए पहला पुरस्कार जीता। एनटीपीसी स्कोप को अंग्रेजी में सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट फिल्म श्रेणी के लिए दूसरा पुरस्कार भी मिला। एनटीपीसी मौदा को अपने ई-न्यूजलेटर के लिए तीसरा पुरस्कार मिला। एनटीपीसी ऊंचाहार और एनटीपीसी सिम्हाद्री को भी सीएसआर श्रेणियों में उनके काम के लिए सम्मानित किया गया।

जूरी के सदस्यों में सार्थक बेहूरिया, पूर्व अध्यक्ष, एससीओपीई और आईओसीएल, डॉ. के. के. अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,स्तुति कक्कड़, पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, येशी सेली, एसोसिएट एडिटर, बिजनेस इंडिया, शिशिर सिन्हा, एसोसिएट एडिटर, द हिंदू, वाई बाबजी, महासचिव, पीआरएसआई और डॉ. अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीआरएसआई शामिल थे।