राजस्थान में भी ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 किया जाए : राजाराम मील

जयपुर
राजस्थान जाट महासभा, राष्ट्र जागरूकता सम्मेलन आयोजन समिति व एसी-एटी-ओबीसी के तमाम संबद्ध संगठनों की ओर से राष्ट्र जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजस्थान जाट महासभा ने इस अवसर पर देश के नागरिकों को संविधान, लोकतन्त्र, आरक्षण व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर लोकतंत्र की रक्षा तथा देश में शान्ति, अमन, चैन व भाईचारे का माहौल कायम रखने के लिए प्रतिबध किया गयां। कार्यक्रम का आयोजन भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती किसान दिवस के अवसर पर किया गया; इस अवसर पर भविष्य का भारत तथा किसानों की भूमिका विषय पर राष्ट्र्र जागरूकता सम्मेलन का आयोजन होटल हवेली, स्टेच्यू सर्किल पर किया गया। जाट महासभा प्रदेश महासचिव मदन चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि नंदकुमार बघेल ने कहा, कि अब समय आ गया है कि एससी एसटी ओबीसी को अपने अधिकारों के लिए एक मंच पर आ जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद शरद यादव ने अपने विचार रखते हुए एनआरसी व सीएए को देश को तोडऩे वाला कानून बताया। जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर 27 कर दिया गया है। हम भी राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि, राजस्थान में भी ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 किया जाए। पूर्व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी जब तक जिये गांव और गरीब के लिए जिये। वह कहते थे भारत की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलीयानो से होकर के गुजरता है। प्रदेश महासचिव मदन चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर सम्मेलन में राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील, प्रदेश महासचिव मदन सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार सारण – प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, माया बजाड रामनिवास यादव – प्रदेश अध्यक्ष आरजेडी हरलाल सिंह सुंडा, पारस चौधरी, एम एल परिहार, आदि ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन हरिराम किवाड़ा ने किया ।