जेकेके में पांच दिवसीय स्टोरी राइटिंग वर्कशॉप आज से

जयपुर
जवाहर कला केंद्र में बुधवार से ‘स्टोरी राइटिंग वर्कशॉप’ आरम्भ होगी। रोजाना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली इस पांच दिवसीय वर्कशॉप में बच्चों को सवाई माधोपुर के प्रभात एवं जयपुर के प्रमोद प्रशिक्षण देंगे। जेकेके बच्चों की कल्पना एवं रचनात्मकता को आकार देने के उद्देश्य से यह वर्कशॉप आयोजित कर रहा है। इसमें पत्र लेखन, डायरी लेखन, कविताएं सुनने एवं सुनाने, कहानियां पढऩे आदि सहित विभिन्न माध्यमों से प्रतिभागी बच्चों को उनके मन के भावों को कागज पर उतारने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वर्कशॉप के अंतिम दिन प्रदर्शनी में बच्चों की रचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि पैरेंट्स अपने बच्चों की रचनाओं को पढ़ सकें। वर्कशॉप में सभी बच्चों को एकतारा संगठन प्रकाशित कहानी की पुस्तकें एवं कविता कार्ड्स देगा। इसके अलावा लोकायत प्रकाशन, नेशनल बुक ट्रस्ट एवं एकलव्य प्रकाशन की विभिन्न पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जेकेके में एफटीआईआई एवं जेकेके द्वारा आयोजित की जा रही है ‘विजुअल स्टोरीटेलिंग’ वर्कशॉप के प्रतिभागियों को दूसरे दिन, मंगलवार को स्टिल एवं फिल्म कैमरा की आधारभूत जानकारी दी गई। जेकेके के आसपास के क्षेत्रों में जाकर प्रतिभागियों ने लाइट एवं डार्कनेस को ध्यान में रखते हुए फोटोज क्लिक कीं। इसके अलावा फोटोग्राफी के इतिहास एवं इसकी विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई। वर्कशॉप में 34 प्रतिभागी उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले रहे हैं। वर्कशॉप में बुधवार को प्रात: 11.30 बजे फोटोग्राफर, हिमांशु व्यास का एक विशेष सैशन होगा जिसमें वे प्रतिभागियों को अतीत से वर्तमान युग में फोटोग्राफी में आए परिवर्तन के बारे में जानकारी देंगे