
बांसवाड़ा। मंदारेश्वर महादेव मंदिर में पंचकुंडीय याग, अतिरुद्र, शतचंडी धार्मिक अनुष्ठान शनि प्रदोष के अवसर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर लालीवाव मठ के महंत हरिओमदास महाराज, भारत माता मंदिर के रामस्वरूप महाराज, संस्थान के प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में दत्त मंदारेश्वर सेवा संस्थान, श्री वनेश्वर प्रदोष मंडल, श्री स्वामी रामानंद सरस्वती वेद पाठशाला एवं श्रीनाथ प्रदोष मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हुए धार्मिक अनुष्ठान में महादेव के जयकारे गूंज उठे।
आरंभ में अनुष्ठान के मुख्य आचार्य पं हर्षवर्धन व्यास के मार्गदर्शन एवं संस्थान के महंत प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में स्थापित देवताओं का पूजन कर शतचंडी निमित्त नवचंडी होम किया। पूर्णाहुति अनुष्ठान में हरिओम दास महाराज द्वारा अनुष्ठान के मुख्य आचार्य हर्षवर्धन व्यास एवं महंत प्रेमानंद महाराज का शाल ओढ़ाकर बहुमान किया।
जीजीटीयू के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी, वेद विद्यापीठ के निदेशक डॉ. महिपाल सिंह राव एवं परीक्षा नियंत्रक नरेन्द्र पानेरी ने भी मुख्य आचार्य व्यास का शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया। अतिथियों का स्वागत कावड़ यात्रा संघ के रणजीत सिंह शेखावत ने किया। अनुष्ठान में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आचार्य मंडल के कुलदीप शुक्ल, विरल पंड्या, राकेश शुक्ला, प्रदीप भट्ट सहित पंद्रह आचार्यों, विशिष्ट सेवा के लिए मुकुल जोशी, हिमांशु भट्ट, भाविक जोशी, प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र तेली, माधव रजत अग्रवाल, दीपेश जोशी, भगवान चित्ताकर्षक शृंगार करने के लिए खुशपेंद्र पुरोहित, चंद्रेश चौबीसा, नरेश तेली, राहुल भावसार एवं अनुष्ठान में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए रमानाथ शर्मा, बालकृष्ण पंड्या, अशोक जोशी सहित ग्यारह साधकों को सम्मानित किया गया।
प्रदोष मंडल एवं वेद पाठशाला के सचिव कौशल पंड्या ने बताया कि पंच कुण्डीय याग के यजमानों पं. प्रकाश शाकम्बरी, पं. नर्मदा शंकर त्रिवेदी, डॉ. प्रमोद वैष्णव, लक्ष्मण दास सोतानी एवं महेंद्र जोशी को भी समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्सव फाउंडेशन द्वारा समस्त विप्रवरों पर पुष्पवर्षा कर उनका बहुमान किया। साधकों ने श्री मंदारेश्वर महादेव पर जलधारा के साथ रुद्राभिषेक अर्पित कर महाआरती की। आज के कार्यक्रम में वेद पाठशाला संरक्षक मंडल सदस्य पं. रवि पाठक, जयप्रकाश पंड्या, निमेष मेहता, नगेंद्र दोसी, इंद्र शंकर झा, सूर्यशंकर झा एवं उत्सव फाउंडेशन के हितेश पटेल, अनूप पटेल, सुनील मेहता एवं विशाल दोसी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-उदयपुर में एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों के लिए सहायता समूह बनाया