अफसर भाजपा पार्षदों की नहीं कर रहे है सुनवाई: लाहोटी

अवैध निर्माण को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

जयपुर। वार्ड नं.69 में अवैघ निर्माणों पर जनता की अनदेखी पर क्षेत्रीय लोगों के साथ पार्षद आशीष शर्मा ने सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी से उनके निवासस्थान पर मुलाकात की। इस मौके पर लाहोटी ने साफ कहा कि कांग्रेस राज आने के बाद शहरी अफसर जनता की सुनवाई नहीं कर रहे है। जनता समस्याओं से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों तत्काल प्रभाव से रोके जाने चाहिए। इनमें चल रही अवैध कमाई का खेल और उच्चाधिकारियों की अनदेखी सबके सामने आ रही है।

पार्षद ने मोती पथ जोन 45 मुख्य सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर  आम जनता की शिकायत उनके समक्ष रखी। लाहोटी ने कहा कि शहर में बढ़ते अवैध निर्माण बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि उनके मेयर रहने के दौरान कड़े कदम उठाए गए थे लेकिन कांग्रेस राज आने के बाद हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है।  इस दौरान बीजेपी नेता उत्तमचंद शर्मा, अनिल चौधरी भी सहित अन्य मौजूद रहे। अशोक लाहोटी ने आश्वस्त किया नगर निगम की ओर से उचित कदम नहीं उठाए गए तो वह यह मामले विधानसभा में उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए लड़ते रहेंगे।