ओल्ड इज गोल्ड है बॉबर बाइक्स

बॉबर बाइक्स
बॉबर बाइक्स

खरीदने से पहले जान ले इसके फायदे-नुकसान

आज हम बात करेंगे बॉबर बाइक्स के बारे में। अपनी सिंपल डिजाइन और कम सीट ऊंचाई के कारण ये मोटरसाइकिलें राइडर में आत्मविश्वास पैदा करती हैं। आइए मौजूदा समय में इन्हे खरीदने के नफा-नुकसान के बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि बॉबर बाइक्स क्या होती हैं। इन बाइकों में सामान्य मोटरसाइकिल की तुलना में फ्रंट फेंडर की जगह छोटा बॉब्ड रियर फेंडर ऑफर किया जाता है। बॉबर बाइक्स के डिजाइन को साधारण रखा जाता है, इसमें लाइट्स, मिरर और रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स नहीं दिए जाते हैं। वहीं, इन मोटरसाइकिलों के एक छोटे व्हीलबेस और कम उंचाई की सीट के साथ पेश किया जाता है।

बॉबर बाइक्स के नफा-नुकसान

बॉबर बाइक्स
बॉबर बाइक्स

मौजूदा समय में इन ओल्ड-स्कूल लुक वाली मोटरसाइकिलों का चलन बहुत कम हो गया है। अभी की स्थिति में बॉबर बाइक्स के कुछ फायदे भी हैं और इसे खरीदने के कई सारे नुकसान भी है। फायदे की बात करें तो बॉबर बाइक्स कम सीट ऊंचाई और अच्छी हैंडलिंग की मदद से तंग जगहों पर चढऩा-उतरना और मनोवर करना काफी आसान रहता है। वहीं, ये बाइक्स अपने स्टाइल लुक के कारण लोगों की पसंद बन जाती हैं।

वहीं, दूसरी ओर इनके नुकसान के बारे में जाना जाए तो बॉबर बाइक्स नियमित मोटरसाइकिलों की तुलना में महंगी होती हैं और इनका चलन भी काफी कम हो गया है। फैक्ट्री बॉबर मोटरसाइकिल के मालिक होने का एक और नकारात्मक पक्ष इसकी स्पीड लिमिट है। अन्य बाइक्स की अपेक्षा इनकी टॉप स्पीड बहुत कम होती है।

यह भी पढ़ें : बारहवीं के बाद कर लें ये डिप्लोमा छट-पट मिलेगी नौकरी