अग्रसेन जयंती 7 को, सभी संगठन एक साथ मनाएंगे

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला की ओर से 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयन्ती महोत्सव को लेकर जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी व समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक रविवार को अग्रवाल वैष्णव पंचायत धर्मशाला में हुई। इसमें निर्णय लिया कि अग्रसेन जयंती सभी 36 इकाइयां एक साथ मनाएगी। जिला महामंत्री पीपी गुप्ता ने बताया कि महोत्सव के लिए समस्त इकाईयों के अध्यक्ष, महामंत्री ने अग्रसेन जयन्ती कोरोना गाइडलाइन से सादगी पूर्ण मनाने पर चर्चा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के लिए व शोभायात्रा निकालने के लिए प्रशासन को अनुमति पत्र लिखा है। इस दिन गीता भवन में प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक अग्रसेन जयन्ती की पूजा अर्चना के साथ आरती व प्रसाद बांफटा जाएगा। भजन संध्या भी प्रस्तावित है। शाम को तलवण्डी अग्रसेन सभागार में जिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण व सम्मान समारोह होगा।

बैठक में महासचिव पी.पी.गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, इकाई अध्यक्ष कैलेंडर का विमोचन किया 6अग्रवाल सेवा योजना के अग्रसेन माधवी कैलेंडर का विमोचन राजमल टाटीवाला ने किया। प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल मित्तल ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लोकमणि गुप्ता, गिर्राज मित्तल, संतोष, वासुदेव, प्रशांत, टीकम खंडवाला आदि मौजूद रहे।

अग्रसेन प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया, जयंती कार्यक्रम शुरू

अग्रवाल सेवा उत्थान सेवा समिति द्वारा रविवार को 5145वीं अग्रसेन जयन्ती कार्यक्रम शुरू कर दिए। इसके तहत अग्रसेन चौराहा प्रतिमा का 51 किलो दूध से अभिषेक किया। अतिथि विधायक संदीप शर्मा रहे, अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, युवाध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि प्रतिमा स्थल को फूलों से सजाया गया।

कोरोना गाइडलाइन से पूजा कर आरती की। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, शमा गुप्ता, नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुरेश, किरण अग्रवाल, अनीता, संगीता, दीप्ति, राजकुमारी जैन, ऊषा, सरिता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े- शिविर में 51 यूनिट रक्तदान संग्रह का लक्ष्य, अग्रसेन जयंती पर प्रतिभाओं को होगा सम्मान