लंबित मांगों को लेकर 10 सितंबर को प्रदेशभर के बेरोजगार विधानसभा का घेराव करेंगे

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से लंबित मांगों को लेकर 10 सितंबर को प्रदेशभर के बेरोजगार विधानसभा का घेराव करेंगे। एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार से 23 फरवरी को लिखित समझौता हुआ था।

जिसमें सरकार के मंत्रियों ने ही बेरोजगारों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का वादा किया था। बावजूद इसके 5 महीने से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी बेरोजगारों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके बाद प्रदेशभर के परेशान बेरोजगार अब सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन करेंगे।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि सरकार पिछले लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर रही। जिसकी वजह से हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही पिछले लंबे समय से नई भर्ती प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई है। जो राजस्थान के शिक्षित युवाओं के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

यह भी पढ़ें-जयपुरवासियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देंगे 1200 अग्रदूत