पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतों पर केन्द्र व बिजली पर राज्य को घेरा

उदयपुर। शहर और देहात कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस सहित अन्य वस्तुओं पर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवृत्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि महंगाई घटाने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने कीमतें इस कदर बढ़ा दी हैं कि गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है।

पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आसमान में पहुंचा दिए और अब 5 से 10 रुपए घटा दिए हैं। इससे महंगाई कम नहीं होने वाली है। निवृत्तमान देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने के नाम पर भारत की जनता से झूठे वादे किए। पेट्रोल, डीजल के भाव लागत और कीमत बढ़ा रही हैं। देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने सूरजपोल स्थित कार्यालय से पदयात्रा को शुरू किया, जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट से होते हुए देहली गेट स्थित आनंदी स्मारक तक निकली।

पदयात्रा में इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, संगठन महामंत्री श्यामलाल चौधरी, मथुरेश नागदा, कामिनी गुर्जर आदि मौजूद थे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा की शुरुआत जगदीश चौक से घंटाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, अश्वनी बाजार होते हुए दिल्ली गेट स्थित शांति आनंदी स्मारक तक पहुंची। पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, सुरेश श्रीमाली, केजी मूंदड़ा आदि मौजूद थे।

बिजली पहले ही महंगी, अब फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर बिगाड़ रहे घर का बजट : भाजपा

सोमवार को फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली की दरों में प्रति यूनिट 0.33 पैसे की बढ़ोतरी का भाजपा उदयपुर देहात के पदाधिकारियों ने गहलोत सरकार की जनता से वादाखिलाफी करार देते हुए विरोध जताया है।

जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, उप प्रमुख पुष्कर तेली, विधायक अमृतलाल मीणा, विधायक प्रतापलाल गमेती, विधायक बाबूलाल खराड़ी, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, जिला महामंत्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, महेंद्र औदिच्य, सोनल मीणा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गांधी, चंद्रशेखर जोशी आदि ने बिजली प्रबंधन में राज्य सरकार को पूरी तरह फैल बताया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 7 से 8 घण्टे बिजली कटौती के भी आरोप लगाए हैं। अघोषित बिजली कटौती, अवैध वीसीआर के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। राजस्थान में मध्यम वर्ग के परिवारों को 7 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिल रही है।

कार्यालय से पदयात्रा को शुरू किया, जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट से होते हुए देहली गेट स्थित आनंदी स्मारक तक निकली। पदयात्रा में इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, संगठन महामंत्री श्यामलाल चौधरी, मथुरेश नागदा, कामिनी गुर्जर आदि मौजूद थे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा की शुरुआत जगदीश चौक से घंटाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, अश्वनी बाजार होते हुए दिल्ली गेट स्थित शांति आनंदी स्मारक तक पहुंची। पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, सुरेश श्रीमाली, केजी मूंदड़ा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-पैराटीचर्स ने दिया मंत्री भाया के आवास पर धरना