
स्मृति संस्थान द्वारा सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथियों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ स्मृति संस्थान द्वारा सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथियों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नरेंद्र महाराज नरेंद्र सिंह जी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ धान अध्यक्ष शेख उस्मान अरुण ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ थे अध्यक्ष शेख लियाकत अली लियाकत रहे विशिष्ट अतिथियों में भारत प्रकाश श्रीमाली भाया सा मुनेंद्र अग्निहोत्री और ललित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ डीआईजी बीएसएफ सीडीएस बिपिन रावत के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया सीडीएस बिपिन रावत देश के पहले सुरक्षा अधिकारी थे और जिंदादिल इंसान थे। डीआईजी साहब ने शहीद स्मृति संस्थान की सराहना की और यह कहा कि शायद स्मृति संस्थान जो देश भक्ति भावना से कार्य कर रही है उस देश भक्ति जज्बे की आवश्यकता देश के प्रत्येक नागरिक को है और इस तरह के कार्यक्रम होने बहुत जरूरी है।
जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले और ने देशभक्ति जज्बा कायम रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष शेख लियाकत अली लियाकत ने अपनी एक देश भक्ति कविता है फिदा तन मन वतन पर जान निशारा करते हैं है मोहब्बत का तकाजा दम तुम्हारा भरते हैं, है फिदा तन वतन पर जान नीशारा करते हैं।