पुलिस कस्टडी में हुई एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने सड़क मार्ग किया जाम

बूंदी। जिले के सदर थाना इलाके के रामनगर गांव में सोमवार को पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत के मामले में एक्शन लेते हुए मंगलवार को चौकी के पांचों लोगों को लाइन हाजिर किया गया है।

जिसके साथ सदर थाने में भी नया स्टाफ लगाया गया। कुल 31 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल को सदर थाने में बदला गया है। गौरतलब है कि सोमवार को हरजी कंजर की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद ये कार्रवाई की गई।

इससे पहले मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों ने मांगों को लेकर बूंदी बिजौलिया सड़क मार्ग जाम कर दिया। जिसके बाद आईजी रविदत्त गौड़ मौके पर पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज होने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाम खोला। जिसके बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो पाया।

मृतक हरजी के पुत्र बबलू व भाई बीबू का कहना है कि दोपहर 2 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सदर थाने से हैडकांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल हनुमान, प्रहलाद, एसआई मदन व एक और आए। इनमें से कुछ वर्दी और कुछ सादा वर्दी में थे। पहले तो वे दीपावली के रुपए मांगने लगे।

इस पर हरजी ने उन्हें 500 रुपए देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और हरजी को मारपीट कर जबर्दस्ती पकड़कर ले जाने लगे। एक पुलिसकर्मी ने तो हरजी का गला पकड़ रखा था। उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर चौकी पर ले गए।

हम वहां पहुंचे तो हरजी बेसुध पड़ा हुआ था। हमारी गाड़ी से ही उसे अस्पताल लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सुल्तानसिंह ने एसपी को परिवाद देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि पुलिस जुआ-सट्टे की कार्रवाई के लिए गई थी। पुलिसकर्मी हरजी को बाइक पर बैठाकर ला रहे थे, रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।