पीजी कॉलेज में गांधी वाटिका का निर्माण कर लगाए एक हजार पौधे

झालावाड़। राजकीय पीजी कॉलेज प्रशासन ने इस वर्ष अपने समस्त प्रकल्पों, प्रकोष्ठों एवं विभागों की गतिविधियों में केंद्रीय विषय वस्तु गांधी एवं आजादी अमृत महोत्सव चला रखा है।इसी श्रंृखला के अंतर्गत कॉलेज में गांधी वाटिका का निर्माण कर उसमें पौधरोपण एवं पौधों की सुरक्षा के उपाय को क्रियान्वित करते हुए गांधी के पर्यावरण दर्शन के पथ पर चलने का सार्थक कदम उठाया है।

कॉलेज परिसर में 1000 से अधिक पौधे लगाए गए और इन पौधों की सुरक्षा के लिए समिति भी बनाई गई। समिति पौधों के रखरखाव का कार्य करेगी। कॉलेज सौंदर्यीकरण के तहत परिसर को साफ सफाई की गई। जिसका कार्य तुलसीराम बारेठ द्वारा किया। इन पौधों में गोल्डन हेड, नीम, शीशम, सरिस्का, यूके फोबिया, क्रोटोन,चाइना फोन, एंडी फ्लोरा, ग्रैंडिफ्लोरा गेंदे आदि पौधे लगाए। इनकी सुरक्षा के लिए ऑर्गेनिक खाद डाली गई व मेड़बंदी भी की गई है।

इधर, राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ की ओर से पौधरोपण किया जा रहा है। शुक्रवार को मूंडला विद्यालय परिसर में एवं भीलवाड़ी खदान क्षेत्र रामदेव मंदिर में पौधरोपण किया है। इस दौरान गुर्जर समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर रहे। संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा ने बताया कि ऐसे आयोजन सकारात्मक होते हैं। प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर बताया कि कार्यक्रम मंगलवार तक चलेगा।

यह भी पढ़ें-जिला कलक्टर ने बडानया गांव लघु सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया