
स्थानीय सांसद ने गिनाई राणा की उपलब्धियां, देखें वीडियो
कनाडा। अमेरिका में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका कनाडा (राणा, कनाडा) के राजस्थानी प्रवासियों में तब खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब ओंटारियो स्थित संसद में संगठन की उपलब्धियां गिनाई गईं।
अमेरिका तक फैली राजस्थान की माटी की सुगंध
एमपीपी दीपक आनंद ने राणा कनाड़ा की तमाम सामाजिक उपलब्धियों को बताते हुए राजस्थानी प्रवासियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान पूरा संसद तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। राणा कनाड़ा की ओर से इस क्षण के दो वीडियो भी जारी किए गए हैं, जिन्हें आप सुनकर अमेरिका की धरती पर प्रवासी राजस्थानियों द्वारा फैलाई जा रही सुगंध को महसूस कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : जीवन की कई परेशानियां दूर करता है मोती