विपक्षी दलों को याद आने लगी एकता

राकांपा
राकांपा

राकांपा का राष्ट्रीय अधिवेशन कल, लोकसभा चुनाव का खिंचेगा खाका

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीत के रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। बिहार में भाजपा से जदयू का गठबंधन तोड़कर राजद से हाथ मिलाना, तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बिहार के सीएम नीतिश कुमार से मिलना, इसके साफ संकेत हैं। अब रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) दिल्ली में आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है। इसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अधिवेशन को लेकर पार्टी की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि अधिवेशन में विपक्षी एकता का खाका खींचा जाएगा।

राकांपा प्रमुख पहले ही विपक्षी दलों से मतभेदों को दूर कर एक साथ आने की अपील कर चुके हैं। 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-शिवसेना-राकांपा का गठबंधन बनाकर भाजपा को चौंका दिया था।

कल होगी वर्किंग कमेटी की बैठक

राकांपा की वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार शाम होने वाली है। इस बैठक में विपक्षी एकता, अर्थव्यवस्था, किसानों के मुद्दे, महिला सशक्तिकरण जैसे प्रस्तावों चर्चा हो सकती है। राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये प्रस्ताव विपक्षी एकता का खाका हो सकते हैं। पवार और राकांपा के शीर्ष नेता रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित भी करने वाले हैं। इस दौरान शरद पवार पीएम मोदी के 2022 तक के लिए किए गए वादों पर पुस्तिका भी जारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष में स्वप्न में पितरों का दिखना शुभ या अशुभ…