सीएए का विरोध: डीग्री लेते हुए छात्रा ने मंच पर फाड़ी नागरिकता संशोधन कानून की प्रति

कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना लोग इस कानून के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जाधवपुर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री ग्रहण करने के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की प्रति फाड़कर विरोध जताया।

 

छात्रा ने कहा कि इस विवादास्पद कानून का विरोध करने का उसका यह तरीका है। खुद को कला विभाग की छात्रा बताने वाली देबोस्मिता चौधरी ने कहा कि उसने सीएए के दस्तावेज को कूड़े में डालने का इसलिए चुनाव किया क्योंकि यह सच्चे नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए बाध्य करता है।

 

चौधरी ने कहा, ‘कोई संशय नहीं रहना चाहिए। मैं जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रति कोई असम्मान नहीं दिखा रही हूं। इस पसंदीदा संस्थान से यह डिग्री मिलने पर मैं गर्व महसूस कर रही हूं। लेकिन मैंने सीएए के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इस मंच का चुनाव किया। मेरे साथी दीक्षांत समारोह स्थल के द्वार पर धरने पर बैठे हैं। आपकों बता दें कि जिस वक्त छात्रा ने यह किया उस दौरान मंच पर कुलपति, उपकुलपति और रजिस्ट्रार मौजूद थे।