
बालोतरा। तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा संत हस्त कला और नवकार महा मंत्र प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया
तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्धघाटन
एस डी एम नरेश जी सोनी, सभापति सुमित्रा जी जैन,ओसवाल समाज अध्यक्ष रूपचंद जी सालेचा, उद्यमी गौतमचन्द जी गोगड़,सुभाष जी मेहता, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज जी ओस्तवाल,मंत्री महेंद्र जी वैद महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला जी संकलेचा,मंत्री संगीता जी बोथरा,तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल,मंत्री नवीन सालेचा, किशोर मंडल संयोजक अक्षय मेहता और कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वैदमुथा द्वारा किया गया
साध्वीश्री मंजुयशा जी ने फरमाया कि तेरापंथ धर्म संघ में कला का बहुत महत्त्व है तेरापंथ धर्म संघ के साधु साध्वियों की कला बहुत सुक्ष्म और सटीक है हर जैन परिवार में नमस्कार महामंत्र एक कलाकृति होनी चाहिए इसी दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए यह नवकार महामंत्र डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि हर संभागी अपने हुनर और कल्पना से नवकार महामंत्र का डेकोरेशन कर सकें और वही फ्रेम अपने घर में हमेशा के लिए लगा सके। इस प्रदर्शनी में साध्वीयों द्वारा निर्मित कारीगरी और 270 संभागियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया।
एसडीएम नरेश जी सोनी ने बताया की बच्चों और संभागियों ने बहुत मेहनत की है उनकी कल्पनाशीलता बेजोड़ है उन्होंने अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग अपने संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए किया।
मैंने आज तक काफी प्रदर्शनी देखी लेकिन आज तक ऐसी मेहनत और संस्कारों से भरी प्रदर्शनी नहीं देखी। सोनी जी ने साध्वी जी द्वारा निर्मित कई वस्तुओं का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया और एक एक चीज के बारे में जानकारी की और साध्वीश्री की सिलाई की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस प्रदर्शनी का अवलोकन पूर्व नगर परिषद सभापति प्रभा सिंघवी,पूर्व अभा तेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष मर्यादा जी कोठारी,तेरापंथ सभा के जोधपुर संभाग शाखा प्रभारी गौतमचन्द जी सालेचा,लघु उद्योग भारती जोधपुर आंचलिक अध्यक्ष शांति लाल जी बालड़,सिवांची मालाणी तेरापंथ अध्यक्ष नेमीचंदजी के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिकों ने किया
इस अवसर पर तेरापंथ सभा ,महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल और कन्या मंडल के सभी पदाधिकारी गण और सदस्य भी शामिल हुए ।