साध्वी प्रियरंजना श्री का जन्मदिवस आज, जीवदया का होगा कार्यक्रम

शांति स्नात्र पूजा, अनुकम्पा दान, सामायिक व नन्दी गौषाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाकर मनायेंगें जन्मदिन

पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसुरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्या गच्छ गणिनी पार्ष्वमणि तीर्थप्रेरिका गुरूवर्या श्री सुलोचना श्री जी म.सा. की सुषिष्या प्रखर व्याख्यात्री मधुर भाषी साध्वीरत्ना प्रियरंजना श्री जी म.सा. के 54वें जन्म दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित होगें।

गुरूवर्या भक्त नरेष लूणिया ने बताया कि कोविड-19 के तहत सरकार के नियमों पालना के साथ-साथ सोषल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए साध्वीरत्ना प्रियरंजना श्री जी म.सा. के 54वें जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरूवर्या भक्त बाबूलाल भूरचन्द लूणिया परिवार धोरीमना वालों द्वारा मंगलवार को प्रात 8.00 बजे आराधना भवन में उदय गुरु जी द्वारा शांति स्नात्र पूजा का आयोजन होगा।

इसके बाद जन्मदिवस के उपलक्ष में नन्दी गौषाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया जायेगा व दोपहर में ज्ञान वाटिका में ज्ञान वाटिका के बच्चों द्वारा सामायिक करवाई जायेगी और दोपहर में अंध मुक वधिर विधालय में बच्चों को अनुकम्पा दान का कार्यक्रम आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें-संत हस्त कला प्रदर्शनी और नमस्कार महामन्त्र प्रदर्शनी का आयोजन