
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयास रंग लाएं, जलते दीप ने छापी थी प्रमुखता से खबर
बालोतरा। ‘उखड़ती सांसों का जीवन’ बचा सकते है तीन ऑक्सीजन प्लांट, रिफाइनरी क्षेत्र में 3 ऑक्सीजन प्लांट लिक्विड नहीं मिलने से है बंद, शीर्षक से 24 अप्रैल को दैनिक जलते दीप में प्रकाशित खबर का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। खबर छपने के बाद अधिकारियों ने तीनों ऑक्सीजन प्लांट को सरकारी नियंत्रण में लेकर राजस्व मंत्री और विधायक एवं सरकार को सूचित करवाया था। दैनिक जलते दीप में खबर प्रकाशन के बाद सूचना पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की प्रखर कोशिश के तीन दिन के भीतर हीं उदयपुर के हिंदुस्तार जिंक लिमिटेड से एक लिक्विड का टैंकर गुरूवार को शाम पचपदरा में एमडी इंडस्ट्रीयल गैस प्लांट में पहुंच गया।
टैंकर के पचपदरा पहुंचने पर मौके पर पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में इंसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राणदायक ऑक्सीजन है, आज हमारें द्वारा किए प्रयासों एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मानवीय पहल से ऑक्सीजन का पहला टैंकर पचपदरा प्लांट में पहुंचा है जो गंभीर मरीजों को के लिए जीवनदायी साबित होगा। ऑक्सीजन टैंकर पहुंचने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वेदांता ग्रुप के कार्यकारी अधिकारी अनिल अग्रवाल का ट्विटर पर धन्यवाद दिया।
उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने बताया कि इन प्लांट से बाड़मेर के पडौसी जिले जैसलमेर एवं जालोर जिले के सांचोर व भीनमाल के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है और आगे भी अन्य जिलों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए तैयार रहेंगे। ऑक्सीजन प्रभारी विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने बताया कि उदयपुर से 3.1 किलोलीटर का टैंकर पहुंचा है जिससे करीब 425 सिलेंडर रिफिल किए जा सकेंगे।