ऑक्सीज़न प्लांट्स संबंधित बैठक संपन्न

श्रीगंगानगर जिले के जिला अस्पताल व पीएचसी, सीएचसी में बन रहे सभी ऑक्सीज़न प्लांट्स के कार्यों की प्रगति की सम्बंध में शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने की।

इस बैठक में सभी आॅक्सीजन प्लांट्स की कार्य प्रगति के विषय में जानकारी लेते हुए ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आॅक्सीजन प्लांट्स से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता दें। उन्होंने विद्युत विभाग के एस ई जे एस पन्नू को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सभी आॅक्सीजन प्लांट्स में विद्युत कनेक्शन दें जहां भी कार्य पूर्ण हो गए हों। उन्होंने कहा कि प्लांट माॅनिटरिंग समय पर करें ।

इस संबंध में जेईएन को प्रशिक्षित किया गया था कि आगे चलकर प्लांट की हैंडलिंग में कोई समस्या नहीं हो। सभी ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि सभी जगह कार्य चल रहे हैं और शेड बनाने, प्लांट के फिक्सेशन प्लैटफाॅर्म, फ्लोरिंग, केबल डालने, रंगरोगन आदि कार्य प्रगति पर हैं। कुछ प्लांट्स लगभग पूर्ण होने की स्थिति में हैं।

एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिए कि एनएचएम कार्य की गति बढ़ाएं।
पंवार ने कहा कि आरटीपीसीआर सैम्पलिंग ज्यादा से ज्यादा करें। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अपने क्षेत्रों में लगातार दौरा करें तथा आमजन को अभी से जागरूक करें ताकि स्थिति नियंत्राण में रहे।

बैठक में सीएमएचओ गिरधारीलाल मेहरड़ा, पीएमओ बलदेव सिंह, जेवीवीएनएल से एसई जे एस पन्नू, एनएचएम से अधिकारी व ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें-सचल लोक अदालत एवं मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना