सुशांत सुसाइड केस: सलमान के समर्थन में उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, कह दी बड़ी बात

sushant singh rajput
sushant singh rajput

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच में नहीं हैं। 14 जून को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थे। हालांकि पुलिस अभी भी सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सुशांत पर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने 2016 में भारत में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उस समय सुशांत में उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा। शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें उस समय सुशांत को रोककर उनसे जिंदगी के अनुभवों के बारे में बात करनी चाहिए थी।

सुशांत को लेकर शोएब अख्तर ने 2016 में भारत में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उस समय सुशांत में उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि 2016 में वह भारत से वापस जाते समय मुंबई के एक होटल में सुशांत से मिले थे। अख्तर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह बहुत आत्मविश्वासी नहीं लगे थे। वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए। उस समय मेरे एक दोस्त ने बताया कि वह एमएस धोनी की फिल्म में उनकी भूमिका निभा रहे हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि उस समय मैंने सोचा कि मुझे उनकी एक्टिंग देखनी हैं।

यह भी पढ़ें-सुशांत मेरे दोस्त थे, अच्छा होता मैंने उनसे बात की होती: मोहम्मद शमी

वह बहुत ही विनम्र बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं और एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं। फिल्म सफल भी हुई। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे सुशांत को रोककर उनसे जिंदगी के बारे में कुछ बातचीत न करने का अफसोस है। मैं उनसे अपने जीवन का अनुभव शेयर कर सकता था।