पंचायत चुनाव: आरओ एवं एआरओ का प्रशिक्षण 14 सितम्बर से

जयपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतदान दलों, जोनल एवं पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थान एवं दिवस का निर्धारण कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी एवं एआरओ का संयुक्त प्रशिक्षण हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के पटेल भवन में प्रथम चरण के लिए 14 सितम्बर को, द्वितीय चरण के लिए 17 सितम्बर को, तृतीय चरण के लिए 20 सितम्बर को एवं चुनाव के चतुर्थ चरण के लिए 25 सितम्बर को प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रकार मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम को पटेल भवन, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण के लिए 19 सितम्बर को, द्वितीय चरण के लिए 22 सितम्बर को, तृतीय चरण के लिए 24 सितम्बर को एवं चतुर्थ चरण के लिए 29 सितम्बर को सम्बन्धित स्थलों पर प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन होगा।

नेहरा ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए जोनल मजिस्टे्रट एवं पुलिस अधिकारियों को 23 सितम्बर को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में चुनाव प्रशिक्षण दिया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ चरण के लिए इसी स्थल पर यह प्रशिक्षण 3 अक्टूबर को दिया जाएगा।मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण रवानगी स्थल पर दिया जाएगा।

प्रथम चरण में पंचायत समिति आंधी, किशनगढ, रेनवाल व फागी के मतदान दलों को 27 सितम्बर को, द्वितीय चरण में पंचायत समिति बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू एवं जोबनेर के मतदान दलों को 2 अक्टूबर को, तृतीय चरण में पंचायत समिति कोटपूतली, जमवा रामगढ एवं कोटखावदा के मतदान दलों को 5 अक्टूबर को एवं चतुर्थ चरण में चाकसू, शाहपुरा एवं सांभरलेक, तूंगा  पंचायत समिति के मतदान दलों को 9 अक्टूबर को सम्बन्धित रवानगी स्थल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।