पैराटीचर्स ने दिया मंत्री भाया के आवास पर धरना

बारां। खान एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया के आवास के सामने पैराटीचर्स का धरना जारी रहा। प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद आबिद देशवाली ने बताया कि पूर्व मांगरोल पालिकाध्यक्ष जमील अहमद, कांग्रेस जिला महासचिव व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सरपरस्त जाकिर मंसूरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष शाहिद कूंडी, अशफाक भाई, अंजुमन इत्तेहादी बाहमी के अध्यक्ष एयू सिद्दीकी, एसडीपीआई जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज, मौलाना अख्तर नदवी, पूर्व उपसभापति हाजी अब्दुल गनी, पार्षद परवेज खान, पार्षद जाकिर खान, पार्षद असलम अंसारी, शहर काजी मांगरोल अशरफ अली, सोहेल अंसारी, मोहम्मद हनीफ, वसीम भाई, रहीम भाई ने मदरसा पैरा टीचर, राजीव गांधी पैराटीचर और शिक्षा कर्मियों के संयुक्त धरने में पहुंच कर समर्थन दिया और मंत्री भाया तथा विधायक पानाचंद पानाचंद मेघवाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस और सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदारों ने राज्य सरकार की अनदेखी की निंदा की।

पूर्व मांगरोल पालिकाध्यक्ष जमील अहमद ने कहा कि हम राज्य सरकार को आपकी जायज मांग को तुरंत पूरा कर चुनावी वायदा निभाना चाहिए। अंजुमन इत्तेहादी बाहमी के अध्यक्ष सिद्दीकी ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले चुनावों में सरकार और पार्टी को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष हैदर अली अंसारी, जिलाध्यक्ष इदरीस मोहम्मद, मतीन भाई सहित मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर व शिक्षा कर्मियों ने धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें-बारां की रीट परीक्षार्थी संघर्ष समिति ने सौंपे ज्ञापन