सड़क किनारे खड़े ट्रोले में पार्सल कंटेनर ने मारी टक्कर, चालक की जलकर हुई मौत

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची,चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया

बूंदी। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर शनिवार सुबह एक सड़क किनारे खड़े ट्रोले में पार्सल कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर के केबिन में आग लग गई। साथ ही ट्रोले के टायरों ने बी आग पकड़ ली।

कंटेनर में फर्नीचर और केमिकल की केन भरी होने से आग ने कुछ मिनटों में ही विकराल रूप ले लिया। जिससे चालक शंकरलाल सैनी केबिन से नहीं निकल पाया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी अनुसार, घटना बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 52 रामगंज बालाजी फोरलेन बाईपास पर शनिवार सुबह लगभग 2:24 बजे हुई। जब चाय की दुकान पर खड़े ट्रोले को पीछे से पार्सल कंटेनर ने टक्कर मार दी। सूचना पर सदर थाना पुलिस, नगरपरिषद की दमकलों और हाईवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया।

घटना के सबंध में प्रत्यक्षदर्शी होटल कर्मचारी मुकेश कुमार और सदर थाना सीआई शौकत खान से मिली जानकारी के अनुसार ट्रोला का चालक और खलासी होटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान चूरू से फर्नीचर भर कर कोटा की और जा रहा कंटेनर ट्रोले से टकरा गया। जिसके चलते कंटेनर में भीषण आग लग गई। कंटेनर में बैठा एक व्यक्ति निकल नही पाया और उसकी आग में जलने से मौत हो गई।