फीस बढोत्तरी को लेकर जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक, जताया विरोध

Parents protest against the increase in fees by Jayashree Periwal Global School
Parents protest against the increase in fees by Jayashree Periwal Global School

जयपुर। जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल, जगतपुरा द्वारा फीस बढ़ाने के विरोध में  छात्रो के अभिभावकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई करवाई जा रही है और उसके लिए अभिभावकों से  बढ़ी हुई फीस  मांगी जा रही है। अभिभावकों कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पूरी फीस मांगना किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं है।

फीस को लेकर पिछले 4 माह में सकेडों की संख्या में स्कूल को ईमेल और फोन कर चुके हैं लेकिन स्कूल प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला

अतः इसके लिए अभिभावक जायज़ फीस दे सकते हैं। इसके अलावा अभिभावकों का कहना है कि वो स्कूल फीस को लेकर पिछले 4 माह में सकेडों की संख्या में स्कूल को ईमेल और फोन कर चुके हैं लेकिन स्कूल प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला और कोई भी अभिभावकों से मिलने को तैयार नहीं है।  ऐसे में हम अभिभावक  आखिर क्या करते इसलिए आज मजबूर होकर हमें यहां आना पड़ा।

यह भी पढ़ें- फीस नहीं वसूल सकेंगे निजी स्कूल

सरकार की तरफ से आदेश है कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तब तक कोई भी स्कूल फीस नहीं मांग सकता,ऐसे में ये निजी स्कूल क्या सरकार से भी ऊपर हैं ? कोई भी  निजी स्कूल सरकार, CBSE और MHRD के आदेशों की पालना नहीं कर रहा है, ऐसा क्यों किया जा रहा है ? ऑनलाइन से पढ़ाई करवाने में अभिभावकों का खर्चा बढ़ गया है, और निजी  स्कूलों का खर्चा कम हो गया है और इसके बावजूद निजी स्कूल इस कॉरोना महामारी में बढ़ी हुई फीस मांग कर  अभिभावकों को मानसिक यातना दे रहे हैं।