ये राशि के लोग धारण करें पुखराज, जीवन में आएगी बहार और मिलेगी तरक्की

पुखराज
पुखराज

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, नवरत्न हमारे जीवन पर अहम प्रभाव डालते हैं. रत्नों को यदि राशियों के हिसाब से धारण किया जाए, तो इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है, इसलिए किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिष सलाह ज़रूर लेनी चाहिए. 84 रत्नों में से मुख्य 9 रत्न होते हैं. इनमें मोती, पन्ना, मूंगा, पुखराज, हीरा, नीलम, गोमेद, वैदूर्य शामिल हैं. इन 9 रत्नों को नौ ग्रहों के अनुसार बांटा गया है. ऐसे में किसी भी रत्न को राशि के अनुसार धारण करना चाहिए. रत्न धारण करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सफलता के मार्ग भी खुलते हैं।

पुखराज पहनने के लाभ

पुखराज बृहस्पति ग्रह का रत्न है इसलिए इस रत्न को धारण करने से घर में धन संपत्ति की कभी को कमी नहीं होती है और बृहस्पति के कारण विवाह में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। पुखराज, धन-संपत्ति, शिक्षा, करियर, दांपत्य जीवन के लिए लाभकारी सिद्ध होता है।

किस राशि को करनी चाहिए धारण

पुखराज
पुखराज 

मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि के लोगों को पुखराज पहनना चाहिए, उनके लिए यह लाभदायक होता है। जिन राशियों के लिए पुखराज शुभ होता है, वे काफी उन्नति करते हैं।

किन लोगों को नहीं करना चाहिए धारण

ज्योतिष के अनुसार, वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों को पुखराज रत्न धारण नहीं करना चाहिए। वहीं, किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह नीच स्थिति में हो, तो भी पुखराज नहीं धारण करना चाहिए। पुखराज के दुष्प्रभाव के फलस्वरूप दांपत्य जीवन में समस्?याएं, धन हानि, अपयश, शिक्षा में संकट आदि झेलना पड़ सकता है।

पुखराज पहनने के नियम

पुखराज
पुखराज

पुखराज को हमेशा सोने की अंगूठी में ही धारण करना चाहिए, तभी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।क्योंकि पुखराज बृहस्पति ग्रह का रत्न है, इसलिए बृहस्पतिवार के दिन ही आपको पुखराज पहनना चाहिए। जब भी आप पुखराज पहनें, उसे गंगाजल और दूध से धोकर पवित्र कर लें। इसे पहनने से पहले सुबह शुभ मुहूर्त में देव गुरु बृहस्पति की पूजा अर्चना विधिपूर्वक करें। इसके बाद ? बृं बृहस्पतये नम: मंत्र का जाप करें। उसके बाद पुखराज को अपनी तर्जनी अंगुली में पहनें। पुखराज इस तरह हो कि उसका एक हिस्सा आपकी अंगुली को छू रहा हो।

यह भी पढ़ें : गर्मियों में रोजाना पिएं एक गिलास खस का शरबत, शरीर को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे