
- गौरव मिलक ने 1016 बिना टिकट केस पकड़कर 4,97,475/- रूपये का रेल राजस्व बढाया
- हंसराज मीना ने लगभग 1.5 करोड़ रू. का अतिरिक्त रेल राजस्व बढाया
बीकानेर। सितम्बर माह 2021 में गौरव मिलक, उप मुख्य टिकट निरीक्षक अजमेर ने उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करते हुए 1016 बिना टिकट केश बनाये, जिससे रेल राजस्व में 4,97,475/- रूपये की आय हुई, जो गौरव मिलक नें उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में व्यक्तिगत एक माह में सर्वाधिक बिना टिकट यात्रियों के केस बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गौरव मिलक की इस गौरान्वित उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, अर्चना श्रीवास्तव में क्षेत्रिय रेलवे स्तर पर 3,000/- रूपये के साथ भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया एवं जीवन में ऐसे ही कीर्तिमान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार सितम्बर माह 2021 में हंसराज मीना, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/पीपीएम, प्रधान कार्यालय जयपुर ने उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करते हुए रेल राजस्व में वृद्धि के लिए यात्री गाड़ियों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने की क्षमता वाली गाड़ियों की पहचान कर 1546 कोच लगवाये, जिसमें परिणाम स्वरूप 55000 यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई।
जिसस रेल राजस्व में 1,49,32,399/- की वृद्धि हुई है। दीपावली / छठ त्योहारों को देखते हुए 10 विशेष गाडियों का संचालन किया गया तथा रीट परीक्षा के लिए मंडलों से समन्वय कर 44 विशेष गाडियों का संचालन किया गया, जिससे रीट के 16 लाख परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिला।
यह भी पढ़ें-डाॅ हरिसिंह गोदारा का केरल में अभिनंदन किया