
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर के विधि छात्रों ने अधिवक्ता सत्यम सिंह राजपूत, हर्ष शर्मा, अमित कुमार शर्मा और तुषार पंवार के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में याचिका दायर की है। मणिपाल विश्वविद्यालय से पांच वर्षीय विधि कोर्स कर रहे छात्रों ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में छात्रों ने कोरोना संक्रमण के कारण ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होने के आधार पर फीस कम करने की गुहार की है। कोर्ट ने विवि प्रशासन सहित अन्य को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के खिलाफ किसी तरह कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
पांच वर्षीय कोर्स में दाखिला लेने वाले विशाल कुमार झा एवं अन्य ने याचिका में कहा कि विवि सालाना करीब 1.59 लाख रुपए फीस वसूल रहा है जबकि इस दौरान किसी तरह की ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लग रही है। कुछ ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है। शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद है ऐसे में छात्रों को फीस में रियायत मिलनी चाहिए।
उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से विश्वविद्यालय के अधिकारियों को फीस कम करने का निर्देश देने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग की क्योंकि माता-पिता महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझरहे हैं और उनके लिए असाधारण शुल्क का भुगतान करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने तर्क दिया कि इस वायरस ने न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से बल्कि आर्थिक रूप से भी पूरी दुनिया को को प्रभावित किया है। उन्होंने अदालत से यह भी प्रार्थना की कि महामारी की अवधि के दौरान उच्च शिक्षा शुल्क संरचना और इसके संग्रह को तैयार करने, लागू करने और विनियमित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करें।