फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम : राजस्थान में पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी

कोरोना काल में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना आग लग रही है। मई के महीने में 11वीं बार आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ा दिए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

जयपुर की बात करें तो पेट्रोल 99.59 रुपए प्रति लीटर व डीजल 92.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है। उदयपुर में पेट्रोल 100.30, अलवर में 100.25, सवाई माधोपुर में 101.06 रुपए व अजमेर में 99.21 रुपए हो चुका है। 3 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से लगातार तेल कंपनियां रेट बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें- जयपुर समेत देश के कई एयरपोर्ट को यात्रियों का इंतजार, केवल 6-8 उड़ाने ही बचीं