
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आखिरकार सैकड़ा लगा ही दिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को पेट्रोल 100 रुपये पर बिक रहा है जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 89.54 रुपए और मुंबई में 96 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी हैं।
श्रीगंगानगर में एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर आज पेट्रोल का दाम 100.07 रुपये प्रति लीटर है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 21 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ है, लेकिन इतने दिनों में ही यह 05.73 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 96.00 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 100.44 रुपये पर बिक रहा है।