प्रदेश में आज रात 12 बजे तक पेट्रोल पंप बंद, जयपुर में खुले हैं 6 पेट्रोल पंप

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर आज राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद हैं। आज रात 12 बजे तक पेट्रोल पंपो की हड़ताल है।

राजधानी में हड़ताल के बीच पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे संचालित 6 कोको पंप चालू हैं जिनसे आप पेट्रोल डीजल भरवा सकते हैं। राजधानी में तीन अलग-अलग कंपनियों के 6 पेट्रोल पंप आज खुले हैं।

विद्याधर नगर थाने के सामने एचपीसीएल पेट्रोल पंप, अजमेर रोड पर सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास एचपीसीसी पेट्रोल पंप, सहकार मार्ग पर आईओसीएल और बीपीएल पेट्रोल पंप, टोंक रोड सीतापुरा में ओवर ब्रिज से उतरते ही बीपीसीएल पेट्रोल पंप और अग्रवाल फार्म, मानसरोवर में आईओसीएल पेट्रोल पंप आज खुले हैं।

पेट्रोल पंपों की हड़ताल के कारण सुबह से ही कोको पंपों पर आम दिनों की तुलना में भीड़ बढऩे लगी है। आज सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होने की वजह से थोड़ी राहत जरूर है लेकिन सुबह से भीड़ बढऩे लगी है। राजधानी के 265 पेट्रोल पंप बंद है इसलिए पूरा दबाव इन 6 पंपों पर रहेगा।

यह भी पढ़ें- सस्ती, सहज और साईड इफैक्ट रहित चिकित्सा में होम्योपैथी महत्वपूर्ण – राज्यपाल