पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत, 400 किसान आधुनिक और तकनीकी कृषि के सीखेंगे गुर

राजसमन्द। लालबाग स्थित दामोदरलाल स्टेडियम में शनिवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसमें जिले के 400 किसान आधुनिक व तकनीक कृषि के गुर सीखेंगे। कार्यक्रम में डॉ. सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ क्षेत्र के प्रगतिशील किसान किशनलाल जाट व ललित कुमार ने संबोधित किया।

योजना के तहत जिले के 400 किसानों को प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, सिरोही, कोटा, बांसवाड़ा, चितौडग़ढ़, जालौर व सवाई माधोपुर जिलों में स्थित कृषि विवि की तरफ से कृषि आधारित संस्थानों में भ्रमण करवाकर कृषि की आधुनिक तकनीकों तथा कम लागत में अधिक उपज तथा फसलों की उन्नत किस्म संबंधित जानकारी दी जाएगी। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते मेरा प्रयास है कि यहां के आमजन, कृषक व अन्य सभी वर्ग को अधिक से अधिक योजनाओं से इसका फायदा मिले।

प्रभारी मंत्री और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि कृषकों को लाभांवित करने योजना बनाई है। इससे क्षेत्र के किसान लाभांवित हो। इस दौरान कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि गरीबी का कारण बेरोजगारी बढऩा है और इस प्रकार की योजनाओं से किसानों को जानकारी के साथ खेती करने का तरीका और आय में किस प्रकार से वृद्धि हो ये जान सकेंगे। देवकीनन्दन गुर्जर और किशनलाल जाट ने भी संबोधित किया।

‘देखो, सीखो और करोड़ पर होगा केंद्रित होगा प्रशिक्षण, बढ़ेगा उत्पादन

जिले के किसान कृषि की आधुनिक तकनीक के बारे में जान सकेंगे और कम लागत व अधिक उपज से उनका आर्थिक उन्नयन संभव हो सकेगा। नवाचार के तहत जिले के 400 किसानों को राज्य के अजमेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सिरोही, जालौर, सवाई माधोपुर आदि जिलों में अवस्थित कृषि से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय तथा संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

इसमें उनको आधुनिक तरीके से खेती करने तथा कम लागत में ज्यादा उपज लेने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारम्भ हो रहे इस कार्यक्रम में जिले के कृषकों के लिए यह कार्यक्रम देखो, सीखो और करो’ पर केंद्रित रहेगा। विधानसभाध्यक्ष व प्रभारी मंत्री व अन्य व 1250 किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी, खाद एवं बीज के किट प्रतीकात्मक रूप से प्रदान किए गए और बसों को हरी झंडी दिखाई।

किसानों के लिए प्रदेश के इन जिलों का भ्रमण तथा उन्नत किस्म के खाद-बीज के किट का वितरण पूरी तरह निशुल्क रहा। इसमें अनुमानित 50 लाख रुपए का बजट व्यय होने की संभावना है। 250 किसानों को अमरूद के उन्नत किस्म के 20 पौधे प्रति किसान वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख किशनलाल गमेती, जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर, सभापति नगर परिषद राजसमंद अशोक टांक, नगरपालिकाध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी, नगरपालिका नाथद्वारा उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सहित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा : बामनिया

Advertisement