महुइब्राहिमपुर में हरियालो हिंडौन की मुहिम पर पौधरोपण की शुरुआत, 100 पौधे लगाए

करौली। महूइब्राहिमपुर. कस्बा महू में उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह एवं सहकारिता भोक्ता होलसेल भंडार करौली के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने शहीद के स्मारक परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया और प्रत्येक छात्र छात्राओं पौधे लगाए एवं पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 पौधे लगाए गए।

उप जिला कलेक्टर ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया कहा कि पेड़ लगाने से हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है। एवं स्वच्छ जलवायु मिलती है । भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शहीद सोहन सिंह स्मारक, पुलिस चौकी एवं शहीद जोगिंदर सिंह के स्मारक स्थल के दोनों ओर 300 मीटर में पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत महू खास का इसमें विशेष सहयोग रहा।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य गोविंद सहाय शर्मा, महू खास के प्रधानाचार्य कमलेश शुक्ला महू खास विकास अधिकारी कप्तान सिंह, धर्मेंद्र सोलंकी, एडवोकेट मदन मोहन शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम सिंह गुर्जर, तहसील ऑफिस कानूनगो मनीष आर्य, दिगंबर सोलंकी, सुरेश फौजी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-भक्तों के जयकारों से गूंजा बालाजी आस्था धाम